Home Happy Bhai Dooj Wishes Shayari With Image in Hindi
Happy Bhai Dooj Wishes Shayari With Image in Hindi Collection
मौका है, दुआएं मांग लो जी भर,
ऐसा मौका कभी कभी आता है,
बहन और भाई का त्योहार,
किस्मत वाला ही पाता है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
धनतेरस में आप धनवान हो,
रूपचौदस में आप रूपवान हो,
दिवाली में आपका जीवन जगमग हो,
भाईदूज पर रिश्तो में मिठास आए।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का आया शुभ त्योहार,
बहनों का दुआएं भाइयों का प्यार,
भाई-बहन का अनमोल रिश्ता बहुत खूब,
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन,
मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन,
न देना उसे कोई भी कष्ट भगवान,
जहां भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यारे भैया घर मेरे आना,
मुस्करा कर गले मुझे लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना,
दुआएं लेकर मेरी जाना।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना मांगू मैं कोई सोना चांदी,
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार,
बस मुझ से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का है त्योहार,
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार,
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल गुलाबी रंग है, भाई बहन संग है,
सूरज की किरणें, फूलों की बहार,
झूम रहा है सारा संसार,
बधाई हो आपको, भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!