Home Happy Diwali Wishes Shayari With Image in Hindi
Happy Diwali Wishes Shayari With Image in Hindi Collection
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास,
खुशियों के दिन ही तो होते है खास,
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और,
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम,
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम,
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार,
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस दिवाली जलाना हजारों दिए,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपों का यह पावन त्यौहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो, कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से शुभकामना।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार,
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होगी।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी है आये,
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली,
आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली का यह पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!